नीतीश सरकार Nitish Kumar की दलील- अब हर गांव में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
बिहार के किसानों Farmers of Bihar को अब सिंचाई के लिए डीजल अनुदान Diesel anudan नहीं मिलेगा। नीतीश कुमार Nitish Kumar की सरकार ने अब डीजल अनुदान योजना Diesel grant scheme को बंद करने का फैसला किया है। नीतीश सरकार इसके पीछे दलील दे रही है कि राज्य में बिजली की उपलब्धता बेहतर हो गई है और डीजल की अपेक्षा बिजली सस्ती है। बता दें कि एक दशक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar ने इस महात्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की थी।
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह Amrendra Pratap Singh ने कहा है कि अब बिहार के हर गांव में बिजली की उपलब्धता हो गई है। एवं डीजल की अपेक्षा बिजली सस्ती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन: इन 5 अफवाहों पर योगेंद्र यादव का करारा जवाब
बता दें कि बिहार में डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को फसलों की डीजल से सिंचाई हेतु अनुदान राशि दी जाती थी। इसके तहत किसानों को तीन सिंचाई के लिए प्रति लीटर 60 रुपए की दर से अनुदान दिया जा रहा था।
आंकड़ा:
बीते वित्तीय वर्ष में साढ़े छह लाख किसानों के खाते में अनुदान राशि ट्रांसफर की गई। इसके पहले 30 किसानों को डीजल अनुदान दिया गया।
गेंहू की सिंचाई के लिए प्रति एकड़ तीन पटवन के लिए 400 रुपए की दर से 1200 रुपए दिए जाते थें।
पढ़ते रहिए www.up80.online अन्नदाता की परेशानी देख भड़के मोदी के हनुमान, बोले- काले कानून वापस लो