बलिया जनपद के कार्यकत्र्ताओं संग समीक्षा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, बलिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को बलिया जनपद के पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं संग वर्चुअल मीटिंग की और कार्यकत्र्ताओं का कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक समीक्षा की और कार्यकत्र्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारी का निर्देश दिया। बैठक से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने बलिया जनपद के विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा की।
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज न्यायपालिका में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उचित प्रतिनिधित्व हेतु अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन जरूरी है। न्यायपालिका में अभी भी आरक्षित वर्ग के लोगों की संख्या नाममात्र है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल एस के कार्यकत्र्ताओं के सड़क से संसद तक निरंतर आवाज उठाने का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हुआ। लेकिन अभी समस्याएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। हमें निरंतर आवाज उठानी होगी। अपना दल (एस) की तरफ से हम संसद में लगातार पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग कर रहे हैं। अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का भी गठन जरूरी है, ताकि पिछड़ा वर्ग की समस्याओं का ठीक ढंग से निराकरण हो सके। श्रीमती पटेल ने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रों का कट ऑफ भी काफी ऊंचा जा रहा है। कई परीक्षाओं में अनारक्षित श्रेणी से भी ज्यादा आरक्षित वर्ग के छात्रों का कट ऑफ निर्धारित किया जा रहा है, जो कि एक गंभीर विषय है। पिछले साल दिसंबर में मैंने इस मामले को लोकसभा में उठाया था। इस विषय पर लगातार चर्चा की जरूरत है।
बैठक से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने मुन्ना राजभर को बेल्थरा विधानसभा क्षेत्र, उमेश राजा को रसड़ा, संजय सिंह को सिकन्दरपुर, सन्नी पटेल को फेफना, मुकेश पटेल को बलिया, संतोष पटेल को बांसडीह और सुनील पांडेय को बैरिया विधानसभा का विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने भी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज पटेल के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी सुदामा पटेल, मोहित, गोपाल जी, आकाश, राहुल गुप्ता, धनंजय इत्यादि लोग शामिल हुए।