Anupriya Patel demanded Bharat Ratna for Karpoori Thakur.
कर्पूरी ठाकुर जयंती पर प्रदेश के सभी जनपदों में जननायक को भारत रत्न देने की मांग करेंगे अपना दल (एस) Apna Dal (S) पदाधिकारी
लखनऊ, 7 जनवरी
अपना दल (एस) Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने केंद्र की एनडीए NDA सरकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की हैं। श्रीमती पटेल ने 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर Karpuri Thakur की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सभी जिला कमेटियों से जननायक को भारत रत्न Bharat Ratna देने की मांग करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा इस अवसर पर प्रत्येक जनपद में नाई Barber समाज के एक सम्मानित व्यक्ति को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जाएगा।
अनुप्रिया पटेल ने नए साल के अवसर पर आयोजित पार्टी की पहली महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि यह एक साल अपना दल (एस) के सिपाहियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नए साल में नई ऊर्जा के साथ पार्टी की मजबूती का आह्वान किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि नए साल में नकारात्मक विचारों का परित्याग करते हुए पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लीजिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनपढ़ व दो से ज्यादा बच्चे वाले पंचायत चुनाव से हो सकते हैं बाहर
पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक:
अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में पार्टी के समस्त राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई और पंचायत चुनाव व प्रत्येक विधानसभा में जोन बंटवारे को लेकर समीक्षा की गई। बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पिछले साल 1 दिसंबर से आवेदन फार्म का वितरण शुरू हो गया है।
सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली:
बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों लोगों ने अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वाराणसी से महिलाओं की टीम, महाराजगंज, हरदोई, सीतापुर, बांदा सहित कई जनपदों के लोग पार्टी में शामिल हुए।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अलावा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, विधायक चौधरी अमर सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक राहुल प्रकाश कोल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेंद्र पटेल, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, विधि मंच के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप वर्मा, एडवोकेट प्रमोद पटेल, युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गंगवार, राजेश पटेल बुलबुल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, एडवोकेट नंद किशोर पटेल, लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online आपकी सीट हो सकती है आरक्षित, पंचायत चुनाव में लागू होगा चक्रानुक्रम फाॅर्मूला !