कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सीएम केजरीवाल का फैसला; 10 आईएएस, 15 दानिक्स व 24 दानिक्स प्रोवेशनर्स अधिकारी करेंगे निगरानी
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में आईएएस और दानिक्स अधिकारियों की तैनाती की है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में 10 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 15 दानिक्स अधिकारियों को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस अधिकारियों के सहयोग के लिए 24 दानिक्स प्रोवेशनर्स अधिकारियों की तैनाती की गई है।
नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त ये आईएएस अधिकारी कोविड 19 अस्पतालों के सभी प्रबंधन की निगरानी और सामान्य देखरेख का कार्य करेंगे। नोडल अधिकारियों को अस्पताल संचालन के साथ उनकी सहायता के लिए मूल कार्यालय से अपने कर्मचारियों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
निजी अस्पतालों की निगरानी करेंगे दानिक्स अधिकारी:
निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात दानिक्स अधिकारी अस्पतालों के प्रबंधन को संभालेंगे और सरकारी दिशा निर्देशों और आदेशों का शत प्रतिशत पालन करवाएंगे। इसके अलावा नोडल अधिकारियों द्वारा टेलीफोन हेल्पालाइन नंबरों के माध्यम से संचालित शिकायत निवारण प्रणालियों की देखरेख और जांच निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में की जाएगी।
सरकारी अस्पतालों में तैनात आईएएस अधिकारी:
अरवा गोपी कृष्णा- लोक नायक अस्पताल
विक्रम मलिक – जीटीबी अस्पताल और आरजीएसएसएच
डॉ.सोनल स्वरूप- डीडीयू अस्पताल
सतेंद्र दुरसावत – एसआरएचसी अस्पताल
अवनीश कुमार – डीसीबी अस्पताल
हिमांशु गुप्ता – अंबेडकर नगर अस्पताल
आर मेनका – संजय गांधी अस्पताल
रमेश वर्मा- बुराड़ी अस्पताल
राहुल सिंह – डॉ.बीएसए अस्पताल
भूपेश चौधरी – आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल