कुंभ की तैयारियों के मद्देनजर सभी स्टेशनों पर सुविधाओं में होगी वृद्धि
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर को शुरू कर दिया जाएगा एवं पैसेंजर ट्रैफिक पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। (प्रयागराज) महाप्रबंधक, एन सी आर की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में संयुक्त टीम बना कर सभी स्टेशनों पर आवश्यक सुधारों और विकास कार्यों की सूची बनाने की बात भी कही गई। सूबेदारगंज स्टेशन के लिए प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज से एक मार्ग जोड़ने तथा कानपुर मार्ग साइड से स्टेशन को चौड़ा करने पर भी चर्चा हुई। नैनी स्टेशन संपर्क मार्ग एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण, झुंसी स्टेशन की कनेक्टिविटी को बेहतर करने तथा उसके समग्र विकास तथा निरंजन पुल को दो अतिरिक्त रेल मार्ग के लिए चौड़ा करने जैसे प्रस्तावों को मूर्तरूप दिया जा सकता है।
