फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह ने वृद्ध महिला का इलाज कराया, रहने के लिए घर व सड़क बनवाया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
युवा आईएएस अधिकारी संजीव सिंह ‘दादी-दादा गौरव सम्मान 2020’ से नवाजे जायेंगे। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के डीएम संजीव सिंह को यह सम्मान बुजुर्गों की सेवा के लिए दी जाएगी। यह सम्मान उन्हें वृद्ध व्यक्तियों के लिए मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर नई दिल्ली में दिया जाएगा। बता दें कि दादी-दादा फाउंडेशन नीति आयोग की सूची के प्रतिष्ठित और द ग्लोबल अलाइंस फॉर द राइट्स ऑफ ओल्डर पीपल का अहम सदस्य है।
डीएम संजीव सिंह ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए डिमेंशिया पीड़ित वृद्धा रामप्यारी ऊर्फ भगवती (86साल) निवासी सहबसी गांव, असोथर ब्लॉक, फतेहपुर का ना केवल उपचार कराया, बल्कि इनके कुशल नेतृत्व में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर अपने-अपने वेतन से आंशिक योगदान करके उनके लिए आवास और सड़क का भी निर्माण करवाया। दादी-दादा फाउंडेशन के निदेशक मुनि शंकर ने कहा है कि डीएम संजीव सिंह का यह कार्य समाज और देश के लिए एक अनुकरणीय एवं अप्रतिम उदाहरण है।