आईआईएम कोलकाता के दो दोस्तों ने विकसित की वेबसाइट
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
यदि आप के किसी रिश्तेदार अथवा दोस्त को कोई हैल्थ प्रॉबलम है और उसे कैंसर की शंका है तो वह घर बैठे जल्द से जल्द इस शंका को दूर कर सकता है। आईआईएम कोलकात्ता के दो दोस्तों ने लोगों की मदद के लिए ZenOnco.io नामक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इंटीग्रेटिव आंकोलॉजी प्रीलिमिनरी असेसमेंट रिपोर्ट टूल (ZIOPAR) विकसित किया है। इसके जरिए आपकी रिपोर्ट अथवा लक्षण देखकर आपकी शंका दूर कर दी जाएगी और आपको उचित उपचार की जानकारी दी जाएगी। कोविड 19 के दौर में आप घर बैठे ही ZenOnco.io के जरिए कैंसर विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं। मरीजों को यह सुविधा फ्री है।
आईआईएम के दो दोस्त डिंपल परमार और किशन शाह ने ‘लव हील्स कैंसर’ और ‘जेनोको’ की स्थापना की। दोनों दोस्त कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज करवाने में मदद के अलावा उनकी काउंसलिंग एवं अन्य सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। वे एक-दूसरे की मदद के लिए कैंसर रोगियों, उनके परिजनों के लिए सहायता समूह जैसी गतिविधियों का आयोजन करते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online 12 मई से 15 ट्रेनें चलेंगी, आज शाम 4 बजे से करें टिकट बुकिंग
डिंपल कहती हैं, “हीलिंग सर्कल कैंसर से पीड़ित लोगों और उनकी देखभाल करने वाले लोगों के लिए एक सीखने वाला समुदाय है।” लव हील्स कैंसर नियमित रूप से कैंसर की जागरूकता, रोकथाम और शुरुआती पहचान कार्यक्रमों का आयोजन करता है।
ऐसे करें संपर्क:
वेबसाइट zenonco.io पर जाकर संपर्क करें अथवा इस नंबर 9372976783 पर संपर्क करें
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए : डॉ.पटेल













