यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
कोरोना से हुई जान गंवाने वाले लोगों की याद में आजमगढ़ के अतरौलिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भटिही चौक से अतरैठ बाजार तक सामाजिक कार्यकर्ता पटेल नवरत्न वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें क्षेत्र के युवा एवं बौद्धिक वर्ग शामिल हो गए।
पटेल नवरत्न वर्मा ने कोविड-19 से मृत्यु को शासन एवं जनप्रतिनिधि दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकारी दवाओं एवं सुविधाओं के अभाव में ज्यादातर लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं और प्रयास करें कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगने से छूटने ना पाए, जिससे इस महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हजारों की भीड़ प्रतिदिन इकट्ठा होती है, जिसमें आधे लोगों को वैक्सीन लग पाती है और आधे लोग छूट जाते हैं और निराश होकर वापस घर जाते हैं। हम शासन से अपील करते हैं कि न्याय पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से वैक्सिंग लगवाने का कार्य सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर इन्दल वर्मा, ज्ञानमती मौर्य, सिकंदर, उमाशंकर, संतोष यादव, स्वराज अशोक वर्मा, अखिलेश वर्मा, कुलदीप राजभर, मनीष मौर्य, जगेश्वरी वर्मा, सुनील, मिंटू, अवनीश, जितेंद्र पटेल, अभिषेक, शमद, समीर आदि लोग उपस्थित रहें।