अपना दल एस जिलाध्यक्ष एडवोकेट रिंकू कटियार ने मात्र एक मार्ग से गांव में आने की व्यवस्था करायी, आने वाले की पूरी जानकारी रजिस्टर में होती है दर्ज
यूपी80 न्यूज, फरूर्खाबाद
कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के संक्रमण को अपने गांव में रोकने के लिए फरूर्खाबाद के युवा किसान एवं अपना दल एस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रिंकू कटियार ने अनूठी पहल की है। रिंकू कटियार ने अपने पूरे गांव की सभी सीमाओं को सील कर दिया है और एक केवल मार्ग से प्रवेश की व्यवस्था करायी है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति चोरी-छिपे गांव में प्रवेश न कर सके।

किसान रिंकू कटियार फरूर्खाबाद के कमालगंज विकासखंड के ग्राम बीबीपुर के रहने वाले हैं। प्रवासी मजदूरों की प्रदेश में वापसी के मद्देनजर गांववालों की सुरक्षा को लेकर रिंकू कटियार ने यह कदम उठाया है। ताकि कोई चोरी-छिपे गांव में प्रवेश न कर सके। रिंकू कटियार ने एक मनरेगा श्रमिक को जिम्मेदारी दी है कि गांव में अनावश्यक लोगों को बिल्कुल भी प्रवेश ना दिया जाए और जिन लोगों को प्रवेश दिया जाए उनका पूरा विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाए और कारण लिखा जाए कि वह ग्राम में किस काम से आए हैं जो भी फल अथवा सब्जी विक्रेता गांव में आते थें उनको गांव के बाहर ही सब्जी फल बिक्री के लिए कहा गया है क्योंकि अपने जनपद में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसलिए अपना दल एस जिलाध्यक्ष के द्वारा यह अनूठी पहल की गई है। रिंकू कटियार की इस अनूठी पहल का आसपास के गांवों में भी बुद्धिजीवी वर्ग अमल में ला रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online योगी सरकार ने दिया 16 लाख कर्मियों को झटका, 6 तरह के विशेष भत्ते समाप्त
पढ़ते रहिए www.up80.online 1857 की क्रांति के जनक कोतवाल धन सिंह गुर्जर