सीएम भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के जरिए इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च एवं इनका भविष्य संवारा जाएगा
यूपी80 न्यूज, रायपुर
कोरोना की वजह से अपना सबकुछ गवां देने वाले नौनिहालों के दु:खों पर मरहम लगाने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सराहनीय पहल की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के जरिए इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के साथ-साथ इनका भविष्य भी संवारने का फैसला किया है। इस योजना को इसी वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि पहली से आठवीं तक के ऐसे बच्चों को 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृति और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी। सरकारी अथवा निजी किसी भी स्कूल में पढ़ने पर इन बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसके अलावा ऐसे बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिनके घर के कमाने वाले व्यक्ति का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में मिलेगी प्राथमिकता:
मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा है कि कोरोना से जान गवांने वाले अभिभावकों के ये बच्चे यदि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और उनसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार एवं वन डे मैट्रम के सीईओ कुमार समीर सिंह कहते हैं कि इस तरह की सराहनीय पहल हर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को करनी चाहिए। कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, रोजाना लोग मर रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की यह पहल बहुत ही सराहनीय है।