‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ से प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे
लखनऊ, 5 अप्रैल
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ में एक करोड़ रुपए दिया है। आशीष पटेल द्वारा ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ को दी गई एक करोड़ रुपए की धनराशि से अस्पतालों में आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदे जायेंगे।
बता दें कि विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने 4 अप्रैल को पत्र के माध्यम से सभी विधान परिषद सदस्यों से ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ में एक-एक करोड़ रुपए का योगदान करने का अनुरोध किया था। पत्र के जरिए विधान परिषद सदस्यों को यह भी कहा गया है कि भारतवर्ष सहित सम्पूर्ण विश्व में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी अपने पांव पसार चुकी है। उत्तर प्रदेश के निवासियों को सुरक्षित रखने, पीड़ितों की चिकित्सा तथा इससे संघर्ष के लिए आवश्यक उपकरणों, दवाओं आदि की समुचित व्यवस्था करने हेतु राज्य सरकार द्वारा ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ की स्थापना की गई है। इसी के मद्दे नजर अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए दिया है।
यह भी पढ़िए: कोरोना से जंग: अपना दल एस के प्रत्येक विधायक देंगे एक-एक करोड़ रुपए
आशीष पटेल जी द्वारा दी गई इस धनराशि से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों व जिला स्तरीय अस्पतालों को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों से समृद्ध बनाया जाना है। महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सीय सहायता एवं जांच के उपकरणों, जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस निधि का सदुपयोग होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इस धनराशि के अलावा कोरोना से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने प्रदेश के 22 जिलों में खोले गए क्वारैंटाइन वार्ड के लिए 1200 बेड और 13 जनपदों में डिस्टेंस थर्मल स्कैनर भी खरीदने के लिए सहयोग राशि दिया है।
यह भी पढ़िए: कोरोना से जंग: आशीष पटेल 22 जिलों में 1200 बेड व 13 जिलों में डिस्टेंस थर्मल स्कैनर देंगे