यूपी 80 न्यूज़, मऊ
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मऊ जनपद के गोहना मोहम्मदपुर क्षेत्र के बरहदपुर गांव के लोगों की लंबे समय की मांग शीघ्र ही पूरी होने वाली है। आजमगढ़ – मऊ रेल मार्ग पर बरहदपुर गांव में रेलवे लाइन पर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
अपना दल एस के बौद्धिक मंच के प्रदेश महासचिव रमेश पटेल का कहना है कि रेलवे लाइन पर अंडर पास के निर्माण से गांव वालों को काफी राहत मिलेगी। अब तक गांव वालों को रेलवे लाइन पार करके घर जाने को मजबूर होना पड़ता था, लेकिन अब अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी के प्रयास से अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए बरहदपुर गांव सहित आस पास के गांव के लोगों को काफी सुविधा हो जायेगी।
बता दे कि अंडरपास के निर्माण की मांग गांव वालों की लंबे समय से रही है। गांव वालों ने इसके लिए कई महीनों तक धरना दिया था। गांव में ऐसी स्थिति है कि शादी के बाद गांव आने वाली नई दुल्हन भी रेलवे लाइन पार करके अपने ससुराल जाती है।