यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड के एकसार पिपरौली में चकबंदी के दौरान भूमि की उलटफेर को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लेखपाल धन उगाही कर गरीबों की भूमि को सड़क से हटाकर पीछे कर रहा है और अमीरों को सड़क से लगी भूमि मुहैया कराई जा रही है। इसे लेकर ग्रामीणों ने चकबंदी न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है।
स्थानीय निवासी दुलरिया देवी का कहना है कि लेखपाल द्वारा पैसे लेकर उसकी जमीन आगे से हटाकर पीछे कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि हम गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अनसूइया देवी का भी यही आरोप है। लेखपाल पैसा लेकर अमीरों की भूमि आगे व गरीबों की भूमि पीछे करने में जुटा हुआ है। राम बिलास, धुनखारी पासवान, बृजेश कुमार तुरहा का भी यही आरोप है।
ग्रामीण बृजेश का कहना है कि लेखपाल बहुत ग़लत काम कर रहा है। अमीरों की भूमि को आगे व गरीबों की भूमि को पीछे कर दिया है। दुलारी देवी पत्नी अंबिका सहित अनेक ग्रामीणों ने इसको लेकर सीओ चकबंदी न्यायालय में वाद दायर किया है। इस सम्बन्ध में सीओ चकबंदी शिवशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों के साथ बरती गई अनियमितता की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को इंसाफ मिलेगा।