प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अजय कुमार लल्लू ने दवाओं की पहली खेप रवाना की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेशवासियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए कांग्रेस ने 10 लाख मेडिकिट वितरित की घोषणा की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश संगठन ने मेरा गांव-मेरा अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश के सभी न्याय पंचायतों में कोरोना मेडिकिट एवं सभी गांवों में स्वच्छता हेतु 15 लाख लीटर सैनेटाइजर वितरित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को आवश्यक दवाओं की पहली खेप लखनऊ से विभिन्न जिलों में रवाना की। ये दवाएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श पर मरीजों को दी जाएगी।
बता दें कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कई जिलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भेजा जा चुका है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अभियान की शुरूआत करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिए 10 लाख दवाओं के पैकेट के साथ 15 लाख लीटर सेनेटाइजर की व्यवस्था कर प्रदेश के सभी गांवों में सेनेटाइजेशन शुरू किया जा रहा है। दवाओं के साथ सेनेटाइजर टैंक भी भेजे जा रहे हैं।
श्री लल्लू ने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी न्याय पंचायत स्तर तक की कमेटियों के माध्यम से गांव-गांव कोरोना लक्षण वाले संक्रमितों व होम आइसोलेशन के मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के आधार पर दवाएं उपलब्ध कराएंगे।
गांवों में सीएचसी पर लटक रहे हैं ताले:
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गांवों में पीएचसी व सीएचसी में ताले लटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ के पीएचसी के बाहर वैक्सिनेशन के लिए लोग खड़े रहे और उनके ताले खुले ही नहीं। कोरोना जांच के लिए बनी कमेटियों में मृतक, रिटायर्ड व त्यागपत्र दे चुके कर्मचारियों को रखख्कर जांच कराने का ढोंग कर लोगों को त्रासदी में ढकेलने का दु:खद काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में हो रही मौतों के आंकड़े छिपा रही है।
श्री लल्लू ने कहा कि संकटकाल मे कांग्रेस पूर्व से ही बड़े स्तर पर कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों तक आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, प्लाज्मा व रक्तदान के साथ भोजन व राशन वितरण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, वीरेंद्र चौधरी, शिव पांडेय, ललन कुमार डॉ.जियाराम वर्मा, जावेद खान एवं प्रवक्ता सुधांशु बाजपेयी भी मौजूद रहे।