मंत्री सतीश द्विवेदी का विवादों से नाता: भाई का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ और अब भ्रष्टाचार का लगा आरोप
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी विवादों में लगातार फंसते जा रहे हैं। सतीश द्विवेदी के भाई की ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत प्रोफेसर की नियुक्ति का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब उन पर कोरोना काल में प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंद होने के बावजूद बच्चियों के नाम पर 9 करोड़ की निकासी जैसे भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने लगाया है।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग की बच्चियों के लिए खोले गए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 11 फरवरी से 31 मार्च तक बंद थे, बावजूद इसके बंद विद्यालय में बच्चियों के भोजन, साबुन, तेल इत्यादि के नाम पर 9 करोड़ रुपए निकाल लिए गए। ये विद्यालय बेसिक शिक्षा मंत्री के अधीन आते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online खेत में बनाए तालाब, यूपी सरकार देगी 50 परसेंट अनुदान
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 लाख तो मऊ में 23 लाख निकालने का आरोप:
संजय सिंह ने दावा किया है कि
बरेली में 84 लाख
बिजनौरी में 74 लाख
देवरिया में 68 लाख
फतेहपुर में 31 लाख
गाजियाबाद में 18 लाख
गोंडा में 96 लाख
कांशीराम नगर में 31 लाख
मऊ में 23 लाख
मेरठ में 26 लाख
मुरादाबाद में 39 लाख
प्रतापगढ़ में 76 लाख
रायबरेली में 63 लाख
संत कबीर नगर में 38 लाख
श्रावस्ती में 2 लाख
सोनभद्र में 46 लाख
सुल्तानपुर में 44 लाख
उन्नाव में 47 लाख
वाराणसी में 35 लाख
संजय सिंह का कहना है कि महानिदेशक की ओर से 2020 में नियम बनाया गया था कि कक्षाओं में सभी बच्चियों की फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट करने के बाद ही उनकी खर्च का भुगतान किया जाएगा। इसमें किसी भी अनियमितता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को सीधे तौर पर जिम्मेदार बनाया गया था।
बच्चों के मिड डे मील, जूते, बस्ते का पैसा भी खा गए: संजय सिंह
संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा महामारी के दौरान बच्चों के मिड डे मील, जूते, बस्ते इत्यादि का पैसा खा गया। बावजूद इसके अब तक बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
मंत्री के भाई ने सर्किल रेट से नीचे जमीन खरीदी:
संजय सिंह ने कहा कि इटवा के शनिचरा बाजार में मंत्री के भाई ने सर्किल रेट से 8 लाख रुपए कम महज 12 लाख रुपए में जमीन खरीदी है। आप सांसद ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सहप्रभारी नदीम असरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी इमरान लतीफ इत्यादि उपस्थित थे।