अवारा पशुओं से सीएम को बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी का फरमान
लखनऊ/ मिर्जापुर, 28 जनवरी
गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवारा पशुओं से बचाने के लिए इंजीनियरों की तैनाती की गई है। मिर्जापुर के पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता ने अपने 9 अवर अभियंताओं को पुलिस लाईन मीरजापुर से बिरोही तक तैनाती का फरमान जारी किया है। अधिशासी अभियंता ने आदेश के तहत कहा है कि प्रस्तावित गंगा यात्रा के दौरान 29 जनवरी को मुख्यमंत्री का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम संभावित है। इस दौरान यदि अवारा पशु सड़क पर आ जाएं तो उन्हें बांध कर रखें। इस बाबत 8 से 10 रस्सी लेकर इंगित कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे।
अवर अभियंता : कार्यस्थल
पन्नालाल : पुलिस लाइन से भरूहना चौराहे तक
संतोष कुमार : भरूहना चौराहे से बरौधा पुल तक
धीरेंद्र नारायण दूबे :बरौधा पुल से बथुआ तिराहा तक
मनोज कुमार : बथुरा तिराहे से सबरी फाटक तक
कमलेश कुमार : सबरी फाटक से नटवा तिराहे तक
राजू : नटवा तिराहे से ओझला बाई पास पुल तक
सत्यप्रकाश सिंह : ओझला बाई पास पुल से अमरावती चौराहा
रमेश कुमार पाल : अमरावती चौराहे से अष्टभुजा तक
प्रभुनाथ यादव : अष्टभुजा से बिरोही तक
यह भी पढ़िए: शिक्षा मंत्री के जिला में अध्यापिकाएं सजाएंगी दुल्हन
विपक्ष के वार:
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल दु:ख व्यक्त करते हुए कहते हैं कि अवारा जानवरों के आतंक से किसान और खेती-किसानी बर्बाद हो रही है। अवारा जानवरों की वजह से कई किसानों की जान चली गई। लेकिन किसानों को कोई राहत नहीं मिली, दूसरी ओर मुख्यमंत्री की हिफाजत के लिए बढ़े-लिखे इंजीनियर रस्सी लेकर सड़क पर तैनात होने का आदेश दिया गया है। प्रदेश का यह दुर्भाग्य है।
यह भी पढ़िए: जातिगत आधार पर हो 2021 जनगणना