ओवर लोड भारी वाहनों के आवागमन से चुनार घाट से मेढ़िया घाट को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
चुनार नगर Chunar की हार्ट लाइन कहलाने वाला चुनार घाट से मेढ़िया घाट को जोड़ने वाला पक्का पुल ओवर लोड भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे नाराज होकर शनिवार को चुनार के युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर भारी वाहनों के आवागमन का विरोध किया।
चुनार के युवा सभासद समर्थ सिंह पटेल का कहना है कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह से ढाली गई आरसीसी की रोड उखड़ने लगी है, जिससे आरसीसी निर्माण की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। पुल पर उखड़े सतह की वजह से भविष्य में एक बड़ा खतरा होने की संभावना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोगों ने ओवरलोड भारी वाहनों के आवागमन के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए अपना आक्रोश जताया और शनिवार को पुल पर मानव श्रृंखला Human Chain बनाकर विरोध जताया। युवाओं ने इस बाबत स्थानीय एसडीएम सुरेंद्र सिंह को एक पत्र भी सौंपा है और मांग की है कि पुल पर भारी वाहनों के आवागमन की मंजूरी न दी जाए। ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए। इस मौके पर सभासद समर्थ सिंह पटेल के अलावा अंकित सिंह, अनिकेत, विकास कश्यप, ब्रह्म यादव इत्यादि उपस्थित रहें।
पढ़ते रहिए www.up80.online एसडीएम साहब! अधिकारी महोदया हमलोगों की औकात नापने की धमकी देती हैं,,