सीएम के जाने से पहले कारकेड जा रहा था गया
यूपी80 न्यूज, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के काफिला Convoy पर रविवार को हुए पथराव मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि इस पथराव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाहन में नहीं थे।
बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार Nitish Kumar गया जनपद में डैम का निरीक्षण करने के लिए जाने वाले हैं। इसके अलावा जनपद में सूखे की स्थिति पर बैठक में भाग लेना है। चूंकि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए पटना से गया जाएंगे, लेकिन उनके जाने से पहले कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान एक युवक की हत्या मामले में नाराज लोग पटना-गया मुख्यमार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
जब मुख्यमंत्री का काफिला प्रदर्शन स्थल से गुजरा तो नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिला पर पथराव कर दिया। इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कुछ लोगों को चोट लगने की भी खबर आ रही है।