माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा और मासिक वजीफा
भी मिलेगा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwal के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने कोरोना Covid19 से अनाथ orphans हुए बच्चों की परवरिश के लिए बड़ी घोषणा की है। माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन PM Cares for Children’ योजना के तहत मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में एकमुश्त 10 लाख की मदद जैसे महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि बच्चे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम बच्चों की सुरक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए सबकुछ करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के अलावा उच्च शिक्षा के लिए ऋण की व्यवस्था की जाएगी और इस ऋण पर ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड के जरिए किया जाएगा।
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी:
-18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
-10 साल तक के बच्चे को निकटम केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। बच्चे की फीस का भुगतान पीएम केयर्स से किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल यूनिफॉर्म, पुस्तकें एवं नोटबुक के लिए भी पीएम केयर्स के जरिए भुगतान किया जाएगा।
-10 साल से ऊपर के बच्चे को केंद्र सरकार के अधीन किसी भी आवासीय विद्यालय जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल इत्यादि में प्रवेश दिया जाएगा। यदि बच्चे की देखभाल अभिभावक, दादा-दादी या संयुक्त परिवार करता तो उसे निकटतम केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
-आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना पीड़ित मजदूरों को 5 से 10 हजार की सहायता राशि देगी केजरीवाल सरकार












