राजद नेता ने कहा- जातिगत जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अपील के बावजूद पीएम ने नहीं की बैठक
यूपी80 न्यूज, पटना
राजद नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि जातिगत जनगणना पर बैठक नहीं कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार के साथ बैठक नहीं कियें। उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार जातिगत जनगणना की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है,
“जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, तब तक पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों की राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक स्थिति की सही जानकारी नहीं मालूम होगी और न ही उनके समुचित विकास के लिए नीति निर्धारण हो पाएगा।”
तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्र जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में प्रस्तावित जनगणना में युगों-युगों से उत्पीड़ित, उपहासित, उपेक्षित और वंचित पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना नहीं कराने की सरकार द्वारा संसद में दी गई लिखित सूचना दुर्भाग्यपूर्ण है।
तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि पिछड़ी जातियां युगों से अपेक्षित प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जातिगत जनगणना विकास की योजनाओं का रोडमैप तैयार करने के लिए आवश्यक है।