नीतीश कुमार संग तेजस्वी यादव और भाजपा के नेता भी बैठक में होंगे शामिल
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सहित भाजपा नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की थी। नीतीश कुमार ने इस मामले में प्रधानमंत्री से जातीय जनगणना के लिए पुनर्विचार का अनुरोध कर चुके हैं।
बता दें कि जातीय जनगणना (अन्य पिछड़ा वर्ग) की मांग को लेकर बिहार में जदयू एवं राजद एकजुट हो गई हैं। पिछले दिनों राजद ने इस मुद्दे पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया था एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था। दूसरी ओर इस मामले में जदयू के सांसदों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था।
जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में दो बार प्रस्ताव भी पास हो चुके हैं और केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं। सामाजिक न्याय की राजनीति करने वाली राजनैतिक पार्टियों का मानना है कि जातीय जनगणना से पिछड़ों की आबादी की सही जानकारी मिलेगी और उनके विकास के लिए योजनाओं का खाका तैयार होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online जातीय जनगणना की मांग को लेकर विधायकों संग धरना पर बैठें ओमप्रकाश राजभर