धान कुटाने जा रहे ग्रामीण बच्चनलाल पटेल की मौत से नाराज लोगों ने किया था प्रदर्शन
प्रयागराज, 9 जनवरी
एक ओर तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ों और दलितों की हितैषी होने का दावा करती है, दूसरी ओर योगी सरकार की पुलिस दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग पर जुल्म ढाने से बाज नहीं आ रही है। प्रयागराज में दुर्घटना से नाराज लोगों के प्रदर्शन करने पर पुलिस ने 75 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चार दिन पहले मांडा थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी बच्चनलाल पटेल धान कुटाने प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर साइकिल से जा रहे थे। उसी समय एक डंपर ने उन्हें रौंदते हुए चला गया। जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना से नाराज लोगों ने राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस ने अरुण कुमार पटेल, गिरधारीलाल, दीपक कुमार, प्रद्युम्न, दीवान, शीतल, पवन सिंह, सौरभ सिंह, विजय कुमार, विनय, अवधेश दुबे, अंकित पटेल, सुरेंद्र, कमलेश, शशि सहित 75 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़िए: यूपी में न दलित सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं व नौनिहाल
अपना दल (एस) के छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पटेल का कहना है कि पुलिस शव को नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से नाराज ग्रामीणों ने शव को लेने के लिए जाम किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी से भी हस्तक्षेप करने की अपील की गई है, ताकि निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस परेशान न करे।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
बता दें कि दो महीने पहले भी प्रयागराज में एक ग्रामीण के मर्डर मामले में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था तो पुलिस ने कई ग्रामीणों को परेशान किया था।