दो बार पार्षद, दो बार सांसद और एक बार विधायक चुनी गईं कमल रानी वरुण
Cabinet Minister of Yogi Government, Kamal Rani Varun passed away. He was undergoing treatment at PGI because of a Corona infection.
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार Yogi Govt की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण Kamal Rani Varun का रविवार को लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। वह योगी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। वह कोरोना से संक्रमित थीं। पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।
कमल रानी वरुण Kamal Rani Varun का जन्म 3 अगस्त 1958 में लखनऊ में हुआ था। उन्होंने समाजशास्त्र से एमए किया था और उनका विवाह प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल वरुण से हुआ था। 1989 में उन्होंने कानपुर के द्वारिकापुरी वार्ड से बीजेपी Bjp के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीता। 1995 में उन्होंने दोबारा इसी वार्ड से चुनाव जीता।
उन्होंने 1996 में घाटमपुर (सुरक्षित) Ghatampur संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बनीं। 1998 में उन्होंने इसी सीट से दोबारा सांसद चुनी गईं। 1999 लोकसभा चुनाव में उन्हें मात्र 585 वोटों से बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल संखवार से हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने 2012 में उन्हें कानपुर देहात के रसूलाबाद से टिकट दिया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2017 में बीजेपी ने उन्हें घाटमपुर से टिकट दिया, जहां से उन्होंने जीत हासिल की। बता दें कि इस सीट से बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की थी। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व लगन को देखते हुए 2019 में उन्हें कैबिनेट मंत्री Cabinet Minister बनाया गया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online ओबीसी आरक्षण संशोधन: बीजेपी के ओबीसी सांसद नाराज, गणेश ने 112 सांसदों को लिखा पत्र
सीएम योगी ने दु:ख व्यक्त किया:
कमल रानी वरुण के निधन पर सीएम योगी ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, ब्रजेश पाठक सहित तमाम नेताओं ने कमल रानी वरुण के निधन पर शोक प्रकट किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित होंगे मिर्जापुर-चुनार