जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में हुई हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
शुक्रवार Friday को जुमे Zumaकी नमाज के बाद प्रयागराज Prayagraj सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में फैली हिंसा Voilence पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने सख्त तेवर अपनाया है। सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने। फिर कोई भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की बात सोच भी न सके। उन्होंने कहा है कि अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर Bulldozer Action की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने दंगाइयों से ही सार्वजनिक और आमजन की क्षतिग्रस्त हुई संपत्ति की वसूली करने का निर्देश दिया है एवं उनके बैंक खाते का ब्यौरा भी जुटाने का निर्देश दिया है। उधर, जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा मामले में अब तक 250 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले तीन जून को भी जुमा के बाद कानपुर में ऐसी हिंसा फैली थी। योगी ने कहा कि समाज विरोधी कुत्सित प्रयासों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में रहें।
सीएम योगी ने ट्वीट किया है-
“माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाएगी। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। एक भी निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा और कोई भी दोषी छोड़ा नहीं जाएगा।“
“अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। यदि किसी गरीब/असहाय व्यक्ति ने कतिपय कारणों से अनुपयुक्त स्थान पर आवास निर्माण करा लिया है, तो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा उसका समुचित व्यवस्थापन किया जाएगा।“
“माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाएगी।“
“उपद्रवियों पर कार्रवाई ऐसी हो, जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक उदाहरण बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके।“
“हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। ऐसे में हमें सभी पक्षों से संवाद बनाए रखना होगा। धर्मगुरुओं/सिविल सोसाइटी से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखने के साथ-साथ उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाएगी।“