यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह BSP MLA Umashankar Singh ने बुधवार को विधानसभा में बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर कहा कि यदि कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही है तो वह स्टेट हाईवे पर स्थित अपनी 30 बीघा जमीन कॉलेज के लिए फ्री में देने को तैयार हैं।
हालांकि इस अवसर पर उन्होंने जनपद के कुछ नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनपद के कई नेताओं के पास जिला मुख्यालय के पास इतनी जमीन है कि वहाँ पर मेडिकल कॉलेज के अलावा बहुत कुछ बन सकता है लेकिन वो लोग अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं।
इसके अलावा बसपा विधायक ने बलिया के रसडा स्थित चीनी मिल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीनी मिल के बंद होने से जनपद के किसानों काफी परेशानी हो रही है। किसानों को अपना गन्ना आजमगढ़ के चीनी मिल में लेकर जाने को मजबूर हैं।
मान्यवर कांशीराम आवास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो:
बसपा विधायक ने कहा कि बसपा सरकार में मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत लगभग 90 फीसदी कार्य पूरे हो गए थे, लेकिन पिछले 10 सालों में 10 परसेंट कार्य पूरे नहीं हुए। उन्होंने अनुरोध किया कि शेष कार्य को शीघ्र पूरा करके जरूरत मंदों को आवांटित कर दिया जाय।