कानपुर Kanpur स्थित सुशील देवी महाविद्यालय Sushila Devi Degree College में साथी मिशन द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
यूपी80 न्यूज, कानपुर
साथी मिशन Sathi Mission Foundation द्वारा कानपुर देहात Kanpur Dehat स्थित सुशीला देवी महाविद्यालय Sushila Devi Degree College, मुंगीसापुर में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘जाति तोड़ो-देश जोड़ो’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धीरेंद्र सिंह सचान IAS Dhirendra Singh Sachan शामिल हुए। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह सचान ने कहा कि सही मायने में साथी मिशन फाउंडेशन देश की एकता व समृद्धि का कार्य कर रहा है। देश के विकास के लिए हमें जाति-धर्म से मुक्त होकर एकजुटता दिखानी होगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online मऊ की वैष्णवी सिंह बनी मिस एशिया यूनिवर्स 2020
कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘जाति-तोड़ो-देश जोड़ो’ के तहत समस्त समाज को जातियों- उपजातियों से दूर रखकर आपस में जुड़कर एक दूसरे के सुख-दु:ख में शामिल होकर आपसी भाईचारा brotherhood को सुदृढ़ बनाते हुए सम्पूर्ण समाज के हित में कार्य करने हेतु जागरूक करना था। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद थीं। इस अवसर पर समस्त गणमान्य लोगों ने सहमति जताई कि आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक अंतर को खत्म कर एक दूसरे से जुड़कर ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online आरसीपी सिंह बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कलेक्टर से राजनेता तक का सफर