यूपी80 न्यूज़, लखनऊ
बलिया जनपद के बेल्थरारोड के सीयर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की पुत्री की शादी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है। लखनऊ स्थित दयाल बाग में आयोजित विवाह समारोह में पक्ष- विपक्ष सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा रहा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अलावा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
लखनऊ स्थित दयालबाग में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह की पुत्री का विवाह बेदांत के साथ सम्पन्न हुआ। भव्य वैवाहिक आयोजन में राजनीतिज्ञ, फिल्मी कलाकार, पत्रकार सहित अन्य वीआईपी शामिल रहे। शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे उप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बाबा कीनाराम आश्रम वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
शादी में पहुंचने वालों में सपा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक धन्नजय कन्नौजिया, भोजपुरी फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल, एडीजी साइबर क्राइम विनोद कुमार सिंह आदि प्रमुख रहें।
वैवाहिक समारोह में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। ब्लॉक प्रमुख के छोटे भाई अनूप कुमार सिंह उनके साथ आगंतुकों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस मौके पर तुर्तीपार के पूर्व प्रधान धर्मजीत सिंह, मंटू सिंह, सुषमा शेखर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
