देश भर में 30 जून को तहसील मुख्यालयों पर भाकियू BKU करेगी धरना-प्रदर्शन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
महंगी बिजली, खाद, रसायन की मार के बाद डीजल Diesel की बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन BKU Tikait 30 जून को पूरे देश में हल्ला बोल का ऐलान किया है। 30 जून को पूरे देश में तहसील स्तर पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत Ch. Rakesh TIkait यह घोषणा की है। चौ. टिकैत ने कहा है कि आज किसानों पर महँगी बिजली ,खाद ,रसायन की मार के बाद डीज़ल की एक और मार पड़ी है।
देश के इतिहास में पहली बार डीजल Diesel की कीमत पेट्रोल Petrol से ऊपर है। 2014 में महंगाई को मुद्दा बनाने वाली भाजपा आज महंगाई पर चुप है। किसानों Farmers की फसलों Crop की खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों को महगाई के अनुरूप दाम नहीं मिल पा रहा है। किसानों को सरकार कोई राहत नही दे पा रही है।
सरकार का कार्य जनकल्याणकारी होता है सरकार विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की जेब से टैक्स के नाम पर पैसा निकालकर खजाना भर रही है। सरकार पब्लिक लिमिटेड कंपनी की तरह कार्य कर रही है। आज डीजल पर लगभग 50 रुपए की एक्ससाइज ड्यूटी वसूली जा रही है। सरकार तेल व बिजली पर व्यापार कर रही है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, किसानों की टूट जाएगी कमर
पुलिस जनता की गलती पर भारी रकम वसूल रही है। सरकार का मकसद गलती सुधार नहीं जुर्माना वसूली है। जनता अब विरोध के लिए तैयार है। चौ.टिकैत ने कहा कि जनता के साथ अन्याय में भाकियू संघर्ष के लिए तैयार है।
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक Dharmendra Malik ने बताया कि आगामी 30 जून को भाकियू तहसील स्तर पर डीजल मूल्य में वृद्धि, बिजली की बढ़ी दर, वाहनों पर भारी भरकम चालान, किसानों को नलकूप का सामान न मिलने आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online राहत पैकेज: किसान क्रेडिट कार्ड से ज्यादा किसानों को कुछ नहीं मिला