दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जजपा के कई विधायक आंदोलन के साथ
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों को लेकर एक और सहयोगी दल एनडीए से अलग हो सकता है। किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार गिर सकती है। जजपा नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी।
बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को अपने विधायकों के साथ बैठक की थी। तत्पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व अन्य प्रमुख नेताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे किसान आंदोलन की वजह से जजपा में फूट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पार्टी के 10 विधायकों में से आधे से अधिक विधायक किसान आंदोलन के साथ हैं। ऐसी स्थिति दुष्यंत चौटाला को विपक्ष के साथ-साथ अंदरूनी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। अत: वह इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं।