सहयोगी दलों की समस्याओं के गठन के लिए स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन हो: अनुप्रिया पटेल
नई दिल्ली, 26 दिसंबर
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यदि झारखंड में बीजेपी अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर मैदान में उतरी होती तो चुनाव परिणाम कुछ और होता और बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में होती। अनुप्रिया पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही है। अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल के लिए राज्यस्तरीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन होना चाहिए। ताकि सहयोगी दलों की समस्याओं का सही ढंग से निदान हो सके।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि झारखंड की जनता मुख्यमंत्री रघुबर दास को लेकर नाराज थी। हालांकि अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का नजरिया अलग –अलग हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव होता तो एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में जनता वोट देती।
यह भी पढ़िए: आजसू की दूरी ने बीजेपी की लुटिया डुबाई, सीएम रघुबर सहित पांच मंत्री हारें
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू अलग हो गई थी। बताया जाता है कि चुनाव में सीटों को लेकर दोनों दलों में बात नहीं बनी। इसके अलावा बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी ने भी झारखंड में अलग-अलग चुनाव लड़ा।