पूर्व सीएम जीतन राम मांझी Ex CM Jitan Ram Manjhi ने कहा- ‘हम HAM’ के चुनावी वादे को नीतीश कुमार Nitish Kumar ने पूरा किया
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार Bihar में स्नातक पास करने वाली सभी बेटियों daughters को 50 हजार और इंटर पास करने वाली अविवाहित बेटियों को 25 हजार रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलायी गई बिहार कैबिनेट Bihar Cabinet की बैठक में यह निर्णय लिया गया। योजना का लाभ इस साल इंटर और स्नातक की परीक्षाएं देने वाली छात्राओं को भी मिलेगा।
कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब तक इंटर पास करने वाली अविवाहित बेटियों को 10 हजार और स्नातक पास करने वाली बेटियों को 25 हजार रुपए दिए जाते थें। लेकिन अब इंटर पास करने वाली बेटियों को 25 हजार और स्नातक पास करने वाली बेटियों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस निर्णय से लगभग साढ़े तीन लाख इंटर पास करने वाली और 80 हजार स्नातक पास करने वाली बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online आम बजट से आरक्षित वर्ग के लोगों में बढ़ेगा असंतोष: मांझी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय पर हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा Hindustan Awam Morcha के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी Ex CM Jitan Ram Manjhi ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हम’ ने अपने घोषणा पत्र में इंटर व स्नातक पास करने वाली बेटियों के लिए जो घोषणा किया था, उसे आज बिहार कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।