सड़क आंदोलन से लेकर आमरण अनशन तक की जिला प्रशासन को चेतावनी
यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में दुग्ध व्यापारी भूपेंद्र सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भूपेंद्र पटेल हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और मृतक की पत्नी को 25 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अपना दल एस के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क आंदोलन से लेकर आमरण अनशन भी किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, सुदामा भाई पटेल, मोहित पटेल छात्र नेता , गोपाल सिंह सिन्दुरिया, छोटू पटेल, शिवशंकर गुप्ता, राजेश पटेल छात्र नेता, मनोज पटेल, उमेश पटेल, कृष्णा पटेल, संतोष पटेल, अनिल पटेल, लल्लन चौधरी, मोनू पटेल, आनंद पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।
बता दें कि 12 जून को रेवती थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणगढ़ निवासी रामजी पटेल के पुत्र भूपेंद्र सिंह पटेल की बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की बड़े पैमाने पर निंदा की गई। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हुई और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।