सामाजिक कार्यकत्र्ता अन्ना हजारे Anna Hazare ने एक दिन का रखा उपवास
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में 20 हजार से ज्यादा स्थानों पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने ‘भारत बंद’ आंदोलन में भाग लिया। पंजाब-हरियाणा के अलावा पूरे भारत में भी “भारत बंद Bharat Band” का असर देखा गया। इसमें सामाजिक कार्यकत्र्ता अन्ना हजारे Anna Hazare ने भी एक दिन का उपवास रखा है।
किसान नेताओं का दावा है कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी AIKSCC) समेत किसान संगठनों की भारत बंद की अपील का अच्छा असर दिखा। किसानों ने कॉरपोरेट नियंत्रित अर्थव्यवस्था के इस तर्क को लोगों ने नकार दिया है।
किसान नेता एवं स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव Yogendra Yadav ने कहा है कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओड़िशा, पंजाब व पश्चिम बंगाल में ‘भारत बंद’ का लगभग 90 फीसदी असर रहा, जबकि 22 राज्यों समेत महाराष्ट्र, बिहार, त्रिपुरा, केरल में इसका बड़ा असर देखा गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, हरियाणा इत्यादि राज्यों में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और रैलियों तथा धरने में भाग लिया। दिल्ली स्थित देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडली आजादपुर भी बंद रही। इसके अलावा आदिवासी, पत्थर खनन मजदूर, बालू खनन मजदूर, बटाईदार व लगान पर काम करने वाले और में औद्योगिक मजदूर, टैम्पो चालक व अन्य वाहन चालक मजदूर, छात्रों व बुद्धिजीवियों ने इसमें भाग लिया।
‘भारत बंद Bharat Band’ में देशभर में 1 हजार से ज्यादा जिले व तहसील, बार एसोसिएशनों ने भी हड़ताल की और वकील काम से विमुक्त रहे।
गुजरात, यूपी व हरियाणा में सख्ती:
किसान संगठनों का आरोप है कि बीजेपी शासित गुजरात, उत्तर प्रदेश व हरियाणा की सरकारों ने विरोध करने वालों पर दमन तेज किया और सैकड़ों की संख्या में कार्यकत्र्ताओं को हिरासत में लिया। किसान संगठनों ने इसे अलोकतांत्रिक करार देते हुए तीखी निंदा की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन: इन 5 अफवाहों पर योगेंद्र यादव का करारा जवाब