आरजेडी, जाट महासभा, एससी-एसटी व ओबीसी संगठनों का समर्थन
नई दिल्ली, 23 फरवरी
आरक्षण के समर्थन और सीएए के विरोध में आज पूरा देश बंद है। देश की राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर पूरे देश में रैली व प्रदर्शन किए जा रहे हैं। देश भर के एससी-एसटी व ओबीसी संगठन सहित कई संस्थाओं ने भारत बंद का समर्थन किया है। भारत बंद को मुस्लिम संगठन भी समर्थन दे रहे हैं। इसके जरिए सीएए का भी विरोध हो रहा है।
भारत बंद को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिला है तो राजस्थान जाट महासभा व राष्ट्रीय यादव सेना ने भी इसका समर्थन किया है। एससी-एसटी एक्ट को लेकर 2 अप्रैल 2018 में हुए भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के भारी बंदोबस्त किए गए हैं।
यह भी पढ़िए: नरेश उत्तम ने पूछा, “केशव जी, आपके रहते पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है?”
बता दें कि अभी हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले पर एससी-एसटी व ओबीसी समाज में गहरी नाराजगी है। ये मामला पिछले दिनों संसद में भी प्रमुखता से उठाया गया। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस मामले में सभी दलित सांसदों को अपने आवास पर बुलाकर बैठक की तो बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इस मामले अध्यादेश लाने की मांग की।
यह भी पढ़िए: जनरल से ज्यादा ओबीसी का कट-ऑफ, ये कैसा आरक्षण है?
आरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश के ओबीसी व अनुसूचित जातियों में कुछ ज्यादा ही नाराजगी है। चाहे छात्रवृति प्रतिपूर्ति का मामला हो या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण को लेकर हाल ही में लिए गए फैसले का मामला। इन सारे फैसलों को लेकर आरक्षित वर्ग के युवाओं में गहरी नाराजगी है।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व