गुरजीत कौर ने कहा-मोदी सरकार को किसानों की बातें सुननी चाहिए
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शहीद भगत सिंह की भांजी गुरजीत कौर भी उतर आई हैं। गुरजीत कौर ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की बातें सुननी चाहिए, सरकार को तानाशाही रवैया नहीं अपनाना चाहिए।
गुरजीत कौर ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी की सोच किसानों-मजदूरों का सिर ऊंचा देखने की थी। लेकिन किसान कष्ट में हैं। मैं यहां अपना फर्ज पूरा करने आई हूं। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार अपने लोगों की बात नहीं मान सकती? उन्होंने कहा कि जब किसान कह रहे हैं कि ये कृषि कानून उनके भले के लिए नहीं है तो फिर सरकार कौन होती है जो उनकी बात न माने। ये तो केवल तानाशाही है। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन बेहद शांतिपूर्ण हो रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पूरे देश में दिखा ‘भारत बंद’ का असर, किसानों, मजदूर, छात्रों-वकीलों ने लिया भाग
उन्होंने कहा कि किसान कानून में संशोधन नहीं चाहता वो चाहता है कि इसे वापस लिया जाए। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार किसानों से ज्यादा जानती है कि उसकी भलाई किसमें है? यदि आप जनता से प्यार करेंगे तो जनता भी आपके बीच रहेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन: इन 5 अफवाहों पर योगेंद्र यादव का करारा जवाब