यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड के पिपरौली बड़ागांव में सीएमबी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में स्कूल के बच्चों ने अपने कार्यक्रम से जहां सफाई व जल संचय का संदेश दिया, वहीं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल के योगदान को याद किया।
बेल्थरारोड के पिपरौली बड़ागांव में सीएमबी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने बच्चों ने कारगिल युद्ध, गणेश आराधना, मां दुर्गा द्वारा बुराई पर प्रहार आदि अनेक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर बाध्य कर दिया।
क्षेत्र के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह को याद किया गया। इस मौके पर बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल ने बेल्थरारोड में विद्यालय स्थापित कराकर बच्चियों को भी पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि उनके समय में बेल्थरारोड में सबसे अधिक विद्यालय खुलने के चलते कन्या विद्या धन योजना का 35 फीसदी धन बेल्थरारोड की बच्चियों को प्राप्त हुआ। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बनारसी यादव व उपप्रधानाचार्य रमेश यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी विधा है जो आपको सर्वोच्च उंचाई तक ले जा सकती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक के मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ अध्यापक व प्रबंधक श्रीकांत यादव, प्रिंसिपल संहिता सिंह, नागेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह, फाइटर, बसंत यादव, राजीव जायसवाल मोहन लाल यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।