यूपी80 न्यूज, बड़हलगंज/गोरखपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित रामरती अस्पताल में एडवांस 3D लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं एडवांस RIRS यूरोसर्जरी का उद्धाटन किया।

बता दें कि पेट संबंधी बीमारियों के इलाज में एडवांस 3D लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। लैप्रोस्कोपिक मामले में यह एडवांस वर्जन है। विजिबिलिटी के मामले में यह सबसे बेहतर है। इस तकनीक के जरिए मरीजों के ऑपरेशन में शत-प्रतिशत सफलता मिलती है।

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की तेरहवीं में शामिल होने गोरखपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने हरिशंकर तिवारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
पढ़ते रहिए www.up80.online इन योद्धाओं के जरिए आजमगढ़ फतह करने की तैयारी कर रहे हैं अखिलेश यादव