बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई संकल्प पद यात्रा
मिर्जापुर, 2 अक्टूबर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 15ववीं जयंती के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बापू पूरी दुनिया में लोंगों के आदर्श हैं। बापू ने दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग बताया, बापू के बताये रास्ते पर चलकर दुनिया के कई देशों में परिवर्तन हुआ। अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को बापू की 150वी जयंती के अवसर पर आयोजित संकल्प पद यात्रा के समापन के अवसर यह विचार व्यक्त किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने लालडिग्गी चौराहे पर संकल्प पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने घंटाघर पर इस यात्रा का समापन किया। इस पद यात्रा के दौरान लोग रास्ते में पड़ी गंदगी को भी साफ़ करते गए। इस मौके पर आनंद सिंह, दुर्गेश पटेल, रतन सिंह, नीरज उपाध्याय, राधेश्याम इत्यादि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: गांधी की राह पर चलकर दुनिया के कई देशों में परिवर्तन हुए
बता दें कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर देशवासियों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री जी के इस पहल से देश में पर्यावरण में काफ़ी सुधार होगा। प्रधानमंत्री जी की इस पहल का संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने तारीफ की है।
यह भी पढ़िये: भाजपा ने 6 सवर्ण, 3 एससी और 2 पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को दिया टिकट