यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गैंगेस्टर एक्ट के चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह बाइकें बरामद की है। आरोपियों से देसी पिस्टल भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार इन चारों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी। आरोपियों के खिलाफ खेजुरी, गड़वार, सुखपुरा, शहर कोतवाली, बांसडीह रोड, रसड़ा, सहतवार, दुबहर, उभांव, भीमपुरा आदि थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ये चीजें हुईं बरामद:
5 मोटरसाइकिल, 1 बुलेट (हरिपुर मिड्ढी से चोरी की गई थी), 32 बोर की एक देशी पिस्टल
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार में बेचते थे:
ये चोरी की गई वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पड़ोसी जनपदों एवं बिहार में बेचते थे।
अभियुक्तों का नाम:
सतीश सैनी- बांसडीह रोड
राजा गौड़ उर्फ राजकुमार गौड़- रतसड़
दीपक तिवारी – सहतवार
योगेश उर्फ मोहन राय- सुखपुरा
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज मामले:
राजा गौड़ के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं।
सतीश सैनी:
सतीश सैनी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 11 मुकदमें दर्ज हैं।
दीपक तिवारी:
दीपक तिवारी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 7 मुकदमें दर्ज हैं।
योगेश राय:
योगेश राय के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज हैं।
