यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
हरदिल अजीज युवा पत्रकार हरिलाल सिंह पटेल का रविवार को ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया। स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के पत्रकार हरिलाल सिंह पटेल (45) के निधन से बेल्थरारोड के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पैतृक गांव बिड़हरा, तिरनई खिज्रपुर के हर शख्स की आंखों में आंसू है। उनके निधन पर क्षेत्र के राजनीतिज्ञों ने भी शोक व्यक्त किया।
हरिलाल पटेल को सीने में दर्द होने पर एक सप्ताह तक सरकारी अस्पताल में इलाज चला, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तबियत में थोड़ा सुधार होते ही उन्होंने डिस्चार्ज करा लिया। रविवार सुबह उनकी अचानक फिर से तबियत खराब हो गई, परिजनों एवं उनके पत्रकार साथियों ने उन्हें लेकर मऊ गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
हरिलाल पटेल के प्रिय मित्र एवं उनके सीनियर रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक जायसवाल कहते हैं कि एक ईमानदार पत्रकार पैसे के अभाव में समय से पहले ही अस्त हो गया। पैसे के अभाव की वजह से हरिलाल भाई अपना ठीक से इलाज नहीं करा पाए, जिसकी वजह से हमने एक छोटा भाई खो दिया। हरिलाल भाई ने पैसा भले ही जीवन में नहीं कमाया, लेकिन वह हरदिल अजीज थे। उनकी शव यात्रा में उनके पीछे चलने वाले हजारों लोग उनकी ईमानदारी व व्यवहार कुशल होने की गवाही देते हैं। हरिलाल अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बच्चे हैं। उनकी पुत्री परी 13 साल और पुत्र आयुष आठ साल का है।
उनके अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पत्रकार अनूप हेमकर, शिवकुमार हेमकर, नवीन मिश्रा, रविंद्र नाथ, अशोक जायसवाल, अभय मिश्रा, नीलेश दीपू, अनमोल आनंद, पुनीत गुप्ता, नफीस अहमद, अरविंद यादव, मनोज यादव, पत्रकार सब्बीर अहमद, घनश्याम शर्मा, धीरज गुप्ता, पूर्व विधायक गोरख पासवान, भाजपा नेता छटठू राम, पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सभासद दिनेश कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल, ज्ञान प्रकाश मिश्रा दद्दू बाबा, सत्यप्रकाश यादव, कामरान अंसारी, पूर्व सभासद सुनील कुमार टिंकू, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।