यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल के नेता विधायक उमाशंकर सिंह BSP MLA Umashankar Singh ने बलिया Ballia में मेडिकल कॉलेज Medical College के निर्माण हेतु अपनी 30 बिगहा जमीन फ्री में करने की घोषणा की है। उन्होंने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि बार-बार प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु जमीन नहीं मिल रही है। प्रशासन बार-बार जवाब देता है कि मेडिकल कॉलेज हेतु जमीन खोजी जा रही है।
उमाशंकर सिंह ने कहा कि यदि जमीन नहीं मिल रहा है तो मेडिकल कॉलेज हेतु मैं रसड़ा स्थित अपनी निजी 30 बिगहा जमीन देने के लिए तैयार हूं। सरकार कॉलेज के निर्माण हेतु प्रक्रिया शुरू करे।
बता दें कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की बात कर रही है। लेकिन इस मामले में अभी तक बलिया में जमीन ही चिन्हित नहीं हो पायी है।

