यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के करीमगंज गांव के समीप बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड देकर बाइक से वापस लौट रहे युवक को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने रौंद दिया। इस घटना में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की घेराबंदी के चलते उसी एंबुलेंस ने उन्हें सीयर सीएचसी पहुंचा कर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
सिकंदरपुर के नगरा मोड़ निवासी शिवम गुप्ता (21 वर्ष) पुत्र शशिकांत गुप्ता अपनी बहन की शादी का निमंत्रण देकर बेल्थरारोड से बाइक से लौट रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका मित्र श्रीवांस गुप्ता (25 वर्ष) निवासी प्रयागराज भी सवार था। जब वे करीमगंज के समीप से गुजर रहे थे कि तभी एक टेंपू को ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही शिवम् की मौत हो गई। जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई है।
श्रीवांस के सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही वह किसी ट्रेन से वापस अपने घर प्रयागराज लौटने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में सीयर चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रजापति के साथ ही उभांव पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के बहन की शादी आगामी 9 दिसम्बर को मुकर्रर थी।