कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार से किए तीन सवाल
लखनऊ, 27 अप्रैल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटर में सरकारी इंतजाम पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार के आगरा मॉडल की हवा निकल चुकी है। उन्होंने आगरा में क्वारंटाइन किए गए लोगों को बिस्कुट एवं पानी की बोतल फेंक कर दिए जाने की घटना को अमानवीय करार दिया है। उन्होंने इस मामले में तत्काल अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने सवाल किया है कि कोई भी सरकार अपने ही लोगों के साथ ऐसा बुरा बर्ताव कैसे कर सकती है ?
53 जिलों में 100 से भी कम आइसोलेशन बेड:
प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि यूपी के 75 जिलों में से 53 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से भी कम आईसोलेशन बेड हैं, जबकि इन्हीं 53 में से 31 जिलों में कोरोना के केस पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, फिरोजाबाद और रायबरेली जिलों में स्थिति बहुत खराब है।
वेंटिलेटर बेड्स की भारी कमी:
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में से 35 जिले ऐसे हैं जहां वेंटिलेटर बेड्स हैं ही नहीं, जबकि इन्हीं 35 में से 20 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के केस पाए गए हैं।
योगी सरकार से प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू के तीन सवाल:
1.किसा आधार पर प्रदेश के कुछ जिलों को हड़बड़ी में कोरोना मुक्त घोषित किया गया ?
2.वेंटिलेटर, आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड की स्थिति दुरुस्त करने के लिए सरकार ने क्या फैसला लिया है, कब हरकत में आएगी ?
3.आगरा में क्वारंटाइन किए गए गरीब लोगों के साथ बुरा बर्ताव करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार कब कार्रवाई करेगी?