रेखा वर्मा ने कहा- हर हाल में पीड़ितों को मिलेगा न्याय, पीड़ित परिवार से मिलने आजमगढ़ पहुंची मंत्री
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर पिछले दिनों हुई पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की वरिष्ठ नेता रेखा वर्मा ने शुक्रवार को पीड़ितों से मिलने आजमगढ़ पहुंची। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निर्दोषों के ऊपर लगे मकदमे वापस नहीं हुए और तीन दिनों के अंदर थानाध्यक्ष रौनापार व सीओ सगड़ी का निलंबन नहीं किया गया तो अपना दल (एस) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

बता दें कि पिछले महीने 5 फरवरी को नई बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर श्याम जी पटेल और ओम प्रकाश वर्मा के बीच विवाद हो गया था। इस घटना में श्याम जी पटेल को काफी चोट आई थी। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने एकतरफा कार्रवाई की । इसके विरोध में ग्रामीणों ने 6 फरवरी को थाने का घेराव किया था। इस मामले में पीड़ित परिवारों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को अवगत कराया। इसके बाद रेखा वर्मा शुक्रवार को रौनापार देवारा के बेलहिया ढाले पर पहुंची तो वहां पर भारी संख्या में महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर उनसे अपना दुखड़ा सुनाया और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंत्री रेखा वर्मा ने कहा कि पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो यह मामला सदन में भी उठाया जाएगा।

इस मौके पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष श्याम विजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम यादव, प्रदेश महासचिव श्रमिक मंच प्रदीप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विनोद साहनी, आमीर हमजा, जय मुकुंद पटेल, रामदरस पटेल, नागेंद्र पटेल, राम विजय यादव, जितेंद्र अहीर, सुधीर सिंह, अरविंद पटेल,लल्लन सिंह पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।