अखिलेश यादव के प्रति आजम खान का तेवर तल्ख! विधानसभा चुनाव बाद सोमवार से शुरू हो रहा है बजट सत्र
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान Azam Khan रविवार को लखनऊ में होने वाली पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले रविवार को आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता विधायक दल के नेता एवं पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav करेंगे। बैठक में आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम Abdulla Azam भी शामिल नहीं होंगे।
बता दें कि शुक्रवार को 27 महीने बाद आजम खान सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए। उनके खिलाफ 89 मुकमदे दर्ज हुए हैं, इन सभी मामलों में अब उन्हें जमानत मिल चुकी है। आजम खान फिलहाल रामपुर में हैं। आजम खान रामपुर सदर सीट से एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। फिलहाल दोनों पिता-पुत्र रामपुर में ही हैं।
आजम खान के तल्ख तेवर से अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज हैं। शुक्रवार को जेल से रिहा होने के बाद प्रसपा प्रमुख एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान से मुलाकात की थी।
लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में आयोजित होने वाली पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी विधायकों को भेजी है। बैठक में सभी विधायकगण एवं विधान परिषद सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
विधान सभा चुनाव के बाद आयोजित होने वाली विधानसभा सत्र की पहली बैठक में सपा कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व किसानों सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी।