राम मंदिर निर्माण के लिए गठित हुआ ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट, 15 सदस्यी ट्रस्ट में एक दलित समाज का भी सम्मानित व्यक्ति शामिल होगा
नई दिल्ली, 5 फरवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ नामक स्वायत्त ट्रस्ट की घोषणा कर दी। 15 सदस्यीय इस ट्रस्ट में एक दलित समाज का व्यक्ति भी शामिल होगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाया था। तत्पश्चात मंदिर निर्माण के लिए आज ट्रस्ट की घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा। ट्रस्ट को केंद्र सरकार ने अपने कब्जे की 67.703 एकड़ जमीन भी सौंप दी है। ये पूरी भूमि मंदिर क्षेत्र के अंतर्गत होगा।
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि 15 सदस्यीय ट्रस्ट में दलित समाज का भी प्रतिनिधि होगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट मंदिर से संबंधित हर निर्णय के लिए स्वतंत्र होगा।
यह भी पढ़िए: अयोध्या के शरीफ चाचा को पद्यश्री अवार्ड की घोषणा से अवध में खुशी की लहर
उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के रौनाही में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़िए: राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए 76 बार हो चुके हैं युद्ध
यह भी पढ़िए: 491 साल पुराने अयोध्या मामले का पटाक्षेप, विवादित स्थल पर बनेगा राम मंदिर