बसपा के गढ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी Azad Samaj Party का डंका
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Panchayat election में पश्चिम से पूरब तक भीम आर्मी Bhim Army प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ Chandrashekhar Azad ‘Ravan’ की पार्टी आजाद समाज पार्टी Azad Samaj Party ने जीत का परचम लहराया है। पार्टी की सफलता ने बसपा BSP के रणनीतिकारों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। आजाद समाज पार्टी Azad Samaj Party ने बसपा के गढ़ कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश West UP में कई सीटें जीतकर राजनीतिक पंडितों को अचंभित कर दिया है।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध Suraj Kumar Bauddh ने पंचायत चुनाव में 45 से अधिक जिला पंचायत सदस्य की सीटें जीतने का दावा किया है। जबकि 50 सीटों पर पार्टी दूसरे पायदान पर रही। सूरज कुमार का कहना है कि जौनपुर, अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में पार्टी के प्रत्याशियों को जानबूझ कर हराया गया। इस मामले में हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online दुनिया के 100 उभरते नेताओं में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी शामिल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी ने बिजनौर में आठ, मुजफ्फरनगर में 6, सहारनपुर में तीन जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में आजाद समाज पार्टी को जीत मिली है। इसी तरह पूर्वांचल के आजमगढ़ जिला में भी पार्टी ने दो सीटें जीती है। पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी आजाद समाज पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने जब-जब बसपा का साथ दिया, मायावती सत्ता के केंद्र में पहुंची। लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं। दलित वर्ग के साथ-साथ गरीब एवं पिछड़ा तबका चंद्रशेखर आजाद रावण जैसे जुझारू नेता से तेजी से जुड़ रहा है। सूरज कमार बौद्ध कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर हम पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत कर रहे हैं और पूरी मजबूती से हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार एवं वन डे मैट्रम के सीईओ कुमार समीर सिंह Kumar Sameer Singh कहते हैं कि भाजपा के प्रति मायावती के नरम रवैये की वजह से दलित समाज का युवा वर्ग तेजी से चंद्रशेखर रावण से जुड़ रहा है। चंद्रशेखर रावण की बढ़ती लोकप्रियता और पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी को मिली सफलता का असर 9 महीने बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी दिखने की उम्मीद जतायी जा रही है।
दुनिया के 100 उभरती हस्तियों में शामिल हो चुके हैं चंद्रशेखर:
विश्व प्रसिद्ध मैगजीन टाइम ने दुनिया के 100 उभरती हस्तियों की सूची में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को भी शामिल किया है। चंद्रशेखर की इस लोकप्रियता से आसपा के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
पढ़ते रहिए www.up80.online 2022 से पहले सेमीफाइनल में भाजपा पर भारी पड़ा सपा गठबंधन