विधान परिषद की महत्वपूर्ण समितियां हैं विशेषाधिकार समिति व याचिका समिति
लखनऊ, 11 अक्टूबर
अपना दल (एस) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा आशीष पटेल को याचिका समिति का भी सदस्य बनाया गया है।
प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर ये समितियां नजर रखती हैं। ये समितियां किसी तरह की शिकायत पर किसी भी जिला के डीएम अथवा एसपी को तलब कर सकती हैं। उनसे पूछताछ कर सकती हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में इन समितियों का विशेष योगदान रहता है।
यह भी पढ़िये: अनुप्रिया पटेल व अखिलेश यादव ऊर्जा समिति के सदस्य बनें
