सीतापुर के पूर्व विधायक डॉ.वर्मा हर महीने पांच हजार रुपए देने व पढ़ाई की व्यवस्था करने का लिया निर्णय, तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav व कटिहार के डीएम को लिखा पत्र
यूपी80 न्यूज, लखनऊ /पटना
विधायक रहे डॉ.राम नारायण वर्मा Dr Ram Narayan Verma ने अरबिया खातून Arabia Khatun के बच्चे की परवरिश के लिए हर महीने 5 हजार रुपए देने की घोषणा करके मानवता की मिसाल पेश की है। डॉ.रामनारायण वर्मा ने इस बाबत उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav एवं कटिहार के डीएम को पत्र लिखा है। डॉ.वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि फिलहाल वह प्रतिमाह 5 हजार रुपए का सहयोग करेंगे और लॉकडाउन खत्म होते ही वह स्वयं कटिहार आकर बच्चे की पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे।
बता दें कि गुजरात से कटिहार जा रही अरबिया खातून नामक महिला की ट्रेन में मौत हो गई। महिला के साथ उसका छोटा सा बच्चा भी था, जिसे मालूम नहीं था कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। मृत मां के कंबल के साथ खेलते हुए बच्चे की तस्वीर वायरल हुई थी। इस वीडियो को देखकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अरबिया खातून के दोनों बच्चों की मदद के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। तेजस्वी यादव ने कहा था कि मृत महिला अरबिया खातून के पति दो साल पहले उन्हें छोड़ के जा चुके हैं। तत्काल दोनों बच्चों के लिए हम 5 लाख की आर्थिक मदद कर रहे हैं ताकि वयस्क होने तक उनके नाम एफडी रहे। उनकी पढ़ाई का जिम्मा और साथ ही देखभाल करने वाले नजदीकी पारिवारिक सदस्य को गृह जिला कटिहार में ही नौकरी देंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online आपबीती: छातियां नोचीं, कटहल में छुरी चलाकर बोले,,,, काट लेंगे वक्ष
इस खबर को देखने के बाद डॉ.राम नारायण वर्मा ने भी अरबिया खातून के इस बच्चे के सहयोग की घोषणा की है। डॉ.राम नारायण वर्मा फिलहाल सीतापुर में पिछले 52 सालों एक क्लिनिक चलाते हैं और खेती का कार्य भी करते हैं।
सामाजिक चिंतक एवं लखनऊ हाईकोर्ट के एडवोकेट नंद किशोर पटेल कहते हैं कि समाज में इस तरह की समस्या आने पर समाज के ही लोगों को आगे आना होगा और लोगों की मदद करनी होगी। इस मानवीय कार्य के लिए डॉ. राम नारायण वर्मा जी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
पढ़ते रहिए www.up80.online नहीं रहे ‘तू जमाना बदल’ के नायक बाबू यदुनाथ सिंह