अपना दल एस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता व पदाधिकारी: अनुप्रिया पटेल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को पार्टी के जिला प्रभारियों व जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअली बैठक की। उन्होंने सभी से कहा कि पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि संगठन पर ध्यान देना अति आवश्यक है। किसी भी पार्टी की पहचान उसकी नीतियों और संगठन के ही आधार पर होती है। उन्होंने कहा कि अति शीघ्र बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन हो जाना चाहिए।
श्रीमती पटेल ने आसन्न पंचायत चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
श्रीमती पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव हैं। उनके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सोरांव के विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है। हर जिले में संगठन मजबूत होना चाहिए। जब तक बूथ स्तर की कमेटियां गठित नहीं होतीं, तब तक हमारी पार्टी का संगठन पूरा नहीं माना जायेगा। डॉ. सरोज ने कहा कि संगठन में हर समाज की उसकी आबादी के अनुसार भागीदारी आवश्यक है।
इस वर्चुअली बैठक में एम के सचान ,अरविंद बौद्ध ,अजित बैसला युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल, राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महा सचिव एवं पशुधन विकास परिषद सदस्य अजय प्रताप सिंह, तेजबली सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, नवीन श्रीवास्तव, अनिल उमरांव, इं. रामलोटन बिंद ,राजीव पटेल ,डॉक्टर नरेंद्र पटेल, नंद किशोर पटेल सहित करीब सौ पदाधिकारी शामिल थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online 2022 की तैयारी में जुटीं अनुप्रिया पटेल, जिलवार कर रही हैं समीक्षा बैठक